CG News: गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- बलौदाबाजार हिंसा में असामाजिक तत्व शामिल, कानून अपना काम करेगा

Patrika 2024-06-10

Views 234

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में उत्पन्न अप्रिय स्थिति पर डिप्टी सीएम व गृह मंत्री विजय शर्मा ने 10 जून को रायपुर में कहा कि सतनामी समाज के प्रमुखजनों से मेरी मुलाकात 6 जून को ही हो गई थी। उन्होंने जैतखाम को क्षति पहुंचाने की घटना पर न्यायिक जांच करवाने की मांग की थी। जिस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्पष्ट कर दिया था कि जांच करवाई जाएगी। समाज के प्रमुखजनों ने कहा था कि उसके आगे कोई आंदोलन नहीं किया जाएगा, परंतु असामाजिक तत्व इस मामले में शामिल हैं जिन्होंने गड़बड़ की है, कानून अपना काम करेगा। बता दें कि गिरौदपुरी के अमर गुफा मामले को लेकर किया गया प्रदर्शन हिंसक हो उठा और कलेक्टर व एसपी ऑफिस सहित बड़ी संख्या में वाहनों को फूंक दिया गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS