पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नेशनल हाईवे 58 स्थित मारुति के शोरूम में एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई। मारुति के शोरूम में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में धुएं के गुब्बारे दूर-दूर तक नजर आने लगे। जिसके बाद शोरूम में अचानक एक ब्लास्ट हो जाने पर भगदड़ मच गई I जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने गाड़ियों को जल्दबाजी में शोरूम से बाहर निकाला । और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फायर सर्विस की टीम ने काबू पाया।वहीं जानकारी पाकर घटनास्थल पर खुद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि मारुति के शोरूम में लगी आग से नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।
#MarutiShowroom #Muzaffarnagar #FireinMarutiShowroom #CarShowroom #FireinCarShowroom #UttarPardesh #NationalHighway #NH58