Muzaffarnagar के नेशनल हाईवे 58 पर स्थित Maruti के Showroom में शॉर्ट सर्किट होने से लगी भीषण आग

IANS INDIA 2024-06-11

Views 39

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में नेशनल हाईवे 58 स्थित मारुति के शोरूम में एसी में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद भीषण आग लग गई। मारुति के शोरूम में लगी भीषण आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आसमान में धुएं के गुब्बारे दूर-दूर तक नजर आने लगे। जिसके बाद शोरूम में अचानक एक ब्लास्ट हो जाने पर भगदड़ मच गई I जिसके बाद स्थानीय कर्मचारियों ने गाड़ियों को जल्दबाजी में शोरूम से बाहर निकाला । और करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर फायर सर्विस की टीम ने काबू पाया।वहीं जानकारी पाकर घटनास्थल पर खुद जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी पुलिस अधिकारियों के साथ पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए मीडिया से बात करते हुए कहा कि मारुति के शोरूम में लगी आग से नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।

#MarutiShowroom #Muzaffarnagar #FireinMarutiShowroom #CarShowroom #FireinCarShowroom #UttarPardesh #NationalHighway #NH58

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS