मां धूमावती की उत्पत्ति पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक बार माता पार्वती को बहुत तेज भूख लगी थी. उन्होंने शिव जी से भोजन मांगा. उन्होंने कुछ देर प्रतीक्षा करने को कहा, लेकिन उनकी भूख और बढ़ गई. जिसके फलवरूप देवी पार्वती भगवान शिव को निगल लेती हैं. उसके बाद देवी पार्वती का स्वरूप एक विधवा का हो जाता है. शिवजी के कहने पर वह उनको अपने पेट से बाहर निकालती हैं. इस घटना से क्रोधित शिव जी देवी को श्राप देते हैं कि तुम विधवा स्वरूप में रहोगी. दूसरी कथा के अनुसार, जब देवी सती अपने पिता प्रजापति दक्ष के यज्ञ में स्वयं की आहुति देकर शरीर को जला देती हैं तो उससे निकले धुएं से मां धूमावती की उत्पत्ति हुई. वीडियो में जानें धूमावती जयंती व्रत कथा | मां धूमावती की कहानी ..
#dhumavatijayantivratkatha2024 #dhumavatikikahani #matadhumavatikikahani #dhumavativratkatha #dhumavatikyumanayijatihai #dhumavatijayantikyumanayijatihai
~HT.97~PR.111~ED.120~