जिलापरिषद की शनिवार को आयोजित बैठक हंगामेदार रही। बैठक में अधिकारियों पर जनप्रतिनिधि जमकर बरसे, वहीं पानी-बिजली का मुद्दा छाया रहा। इसके अलावा बिजली, पानी, सडक़, चिकित्सा, खनन सहित कई विभागीय समस्याओं पर हंगामा हुआ। बैठक में पक्ष व विपक्ष के बीच भी नोकझोंक हुई। बैठक में सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने अधिकारियों को बिजली व पानी पर फोकस रखने व आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करने की बात कही। जिला परिषद की साधारण विशेष सभा का आयोजन शनिवार को पंचायत समिति जैसलमेर के सभागार में जिलाप्रमुख प्रतापसिंह सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। विशेष साधारण सभा में महात्मा गांधी नरेगा के पूरक वार्षिक प्लान 2024-25 की विस्तार से समीक्षा की गई, वहीं 8 हजार 615 कार्यों के लिए 412 करोड़ 61 लाख की कार्य योजना का सदस्यों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया।