CM Dr Mohan Yadav ने Father's Day पर पिता Poonam Chandra Yadav से लिया आशीर्वाद

IANS INDIA 2024-06-16

Views 31

पूरे देश में आज फादर्स डे मनाया जा रहा है वहीं फादर्स डे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने पिता पूनम चन्द्र यादव से आशीर्वाद लिया . दरअसल सीएम जब अपने उज्जैन स्थित निवास से निकलते हैं तो वो अपने पिता का आशीर्वाद लेकर ही निकलते हैं. आज भी सीएम जब अपने निवास से कार्यक्रमों में शिरकत करने हेतु निकले तो सबसे पहले अपने पिता से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनके पिता ने उन्हें ट्रैक्टर सुधारने का बिल दिया तो सीएम ने हसते हुए पिता से अपने खर्चे के लिए भी पैसे मांगे. जिस पर उनके पिता ने उन्हें 500 के नोटों की गड्डियां निकालकर हाथ में दी. जिसमें से सीएम यादव ने 500 का एक नोट रखा और पिता का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सीएम डॉ मोहन यादव के साथ उनके बड़े भाई नारायण यादव और भतीजे अभय यादव भी थे।

#madhyapradesh #cmmohanyadav #fathersday #Poonamchandrayadav #latestnews

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS