Rahul Gandhi के EVM को Black Box कहने का पूर्व कांग्रेस सांसद Rajmani Patel ने किया समर्थन

IANS INDIA 2024-06-16

Views 14

चुनावी नतीजों में कांग्रेस को 99 और इंडी अलायंस को 234 सीटें भले हासिल हुई हों लेकिन ईवीएम पर विपक्ष का दोषारोपण जारी है। राहुल गांधी ने ईवीएम को ब्लैक बॉक्स बता दिया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि ईवीएम पर सवाल उठते रहे हैं आज विकसित देश ईवीएम नहीं बैलेट पेपर पर विश्वास करते हैं। हमारे देश में ईवीएम कि विश्वसनीयता खत्म हो गई है। वहीं कुमारी शैलजा के हरियाणा के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस में टिकट बंटवारे को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि टिकट कोई एक पहलू को सोचकर नहीं दिया जाता। उसमें नेता बैठते हैं सामाजिक संरचना देखी जाती है, विनिंग कैंडिडेट देखा जाता है सभी मुद्दों के आधार पर टिकट तय होता है। कहीं असंतुलन हो जाता है तो ये स्वाभाविक होता है। इसके अलावा अरुंधति रॉय पर यूएपीए कानून लगने को लेकर उन्होंने कहा कि कानून को लागू करने वाले की नीयत कैसी है ये मायने रखता है। उसको सही नीयत से लागू किया जा रहा है तो कोई भी कानून हो उसका प्रभाव गलत नहीं होता।

#congress #rajmanipatel #haryanacongress #kumarishailja #uapa #evm #loksabhaelection #haryanaelectionresult

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS