दिल्ली में पानी की किल्लत सियासी अखाड़े की वजह बनी हुई है। बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमलावर है। इसी क्रम में सोमवार को प्रदर्शन के दौरान बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद बांसुरी स्वराज ने आईएएनएस से बातचीत में कहा कि केजरीवाल सरकार की नीयत ही नहीं है दिल्ली में काम करके दिल्ली वासियों को पानी देने की। दिल्ली जल बोर्ड पूरी तरह केजरीवाल सरकार के नियंत्रण में है। इनकी जिम्मेदारी बनती है दिल्ली को पानी पहुंचाने की लेकिन एक दशक से दिल्ली में सत्ता भोग रहे हैं पर दिल्ली वालों को प्यासा मार रहे हैं। ये पानी का संकट केजरीवाल सरकार ने अपने भ्रष्टाचार को प्रोत्साहित करने के लिए बनाया है।
#delhiwatercrisis #delhinews #aamaadmiparty #arvindkejriwal #bjp #bansuriswaraj #tankermafia #haryana #delhijalboard