देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों गर्मी की भीषण मार से गुजर रही है। दूसरी तरफ मौसम विभाग ने भी फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए राहत की कोई उम्मीद नहीं जताई है। मौसम विभाग की तरफ से अगले दो दिन के लिए पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, बिहार और उत्तर प्रदेश में लू चलने की आशंका जताई गई है। हीटवेव को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
#indianmeteorogicaldepartment #imddelhi #delhiweathernews #delhiweatherreport #northindiaweather #orangealert #heatwaveconditions #biharweather #haryanaweather