पीपलखूंट. पीपलखूंट कस्बे में अंबेडकर चौराहे के पास सोमवार दोपहर को दो ट्रेलर में भिड़ंत हो गई। जिससे की ट्रेलर चालक घायल हो गया। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां ममाले की जानकारी ली पुलिस ने बताया कि दोपहर में बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ की ओर एक ट्रोला आ रहा था। जबकि यहां निजी कंपनी हाई लेवल कैनाल निर्माण में कार्य में आ रहे पाइप से भरे हुए ट्रक हाईवे के साइड की ओर खड़ा हुआ था। जिसमें पीछे से आ रहा ट्रोला टकरा गया। जिससे ट्रोले में चालक घायल हो गया। ट्रोला भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल ले जाया गया। ग्रामीणों ने बताया कि पीपलखूंट में अपर हाई लेवल कैनाल का निर्माण हो रहा है। जिसमें लगने वाले पाइप के लिए निजी कंपनी के ट्रॉले पूरे पीपलखूंट में खड़े किए जाते है। जिससे कि सडक़ हादसे होने का डर बना हुआ है। जिनका कोई पार्किंग इंतजाम नहीं है। ग्रामीणों ने इन पाइप से भरे ट्रोलों को यहां से अन्यत्र खड़े कराने की मांग की है।