प्रतापगढ़. मिनी सचिवालय के पास रविवार को पैदल जा रहे एक मजदूर को पीछे से आती एक जीप ने चपेट में ले लिया। इसके बाद गंभीर घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां सेामवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मजदूर काम के बाद अपने गांव उदमतिया फला लौट रहा था । पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द किया है। सुहागपुरा थाने के जांच अधिकारी पारसकुमार शर्मा ने बताया कि उदतिया फलां निवासी गंगाराम मीणा मजदूरी कर रविवार शाम को पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान मिनी सचिवालय के निकट पीछे से आ रही एक जीप ने उसे चपेट में ले लिया। हादसे में गंगाराम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 की सहायता से जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया। यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे श्यामलाल मीणा की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। पुलिस अब जीप और चालक की तलाश में जुटी है।