वीडियो में घूमते नजर आए चोर, और फिर मकान को बना लिया निशाना

Patrika 2024-06-18

Views 47

आमेट. कस्बे के रामदेव नगर महाविद्यालय के पास में चोरों ने फिर से एक बंद मकान से सवा लाख के गहने पर हाथ साफ कर लिया। बीते एक पखवाड़े में कस्बे में ये चौथी बड़ी चोरी है। घटना रामदेव नगर की है। जहां पर चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया है। चोरी के आरोपी वीडियो में रात में रैकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। उनकी ये तस्वीरें सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हो गई है। महाविद्यालय के पास रहने वाले श्रवण कुमार बुनकर के मकान में अज्ञात चोरों ने पीछे के रास्ते से खिडकी तोडकर मकान के अंदर। प्रवेश करते हुए एलइडी टीवी पैनल, होम सांऊड बॉक्स ,चांदी के गहने , मकान की साज-सज्जा का सामान सभी चोरी कर लिया। सुने मकान में गतिविधियों को देखकर पड़ोसियों की जाग हो गई। जिसके कारण चोर सभी सामान लेकर फरार हो गए। मकान मालिक के छोटे भाई सोहनलाल बुनकर ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है।
चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार, तीन बाइक की बरामद
रेलमगरा. स्थानीय पुलिस ने विशेष जांच दल गठित कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी की तीन बाइक बरामद की है।
थानाधिकारी प्रभुसिंह चुण्डावत ने बताया कि विगत दिनों में क्षेत्र के विभिन्न गांवों से बाइक चोरी होने की घटनाएं सामने आई थी, वहीं हाल ही में दो दिन पूर्व मेहन्दूरिया गांव में एक घर के बाहर रखी बाइक और चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। इस पर क्षेत्र से होने वाली बाइक चोरियों का खुलासा करने के लिए थानाधिकारी के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल, हेड कांस्टेबल ओमसिंह, कॉन्स्टेबल बलवीर, नोरताराम आदि जवानों का विशेष दल गठित किया गया। इस दल ने पूर्व में हुई बाइक चोरी की वारदातों के आरोपियों पर नजर रखना शुरू किया। साथ ही दल ने इन लोगों की संगत के साथ उनके आचरण पर नजर बनाए रखी। हाल ही में मेहन्दूरिया से चोरी हुई बाइक को इन आरोपियों के पास देखा गया, जिस पर पुलिस ने चित्तौड़गढ़ जिले के भोपालसागर निवासी प्रकाश उर्फ भाया पुत्र नरेश जाट एवं जसराज उर्फ जस्सु पुत्र पारसमल कलाल को गिरफ्तार कर लिया। इनसे पूछताछ में बाइक चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की है। बताया कि दोनों ही आरोपियों द्वारा विगत दिनों में भोपालसागर, चित्तौड़गढ़, फतहनगर, उदयपुर, दरीबा, रेलमगरा, राजसमन्द आदि स्थानों से बाइक चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है एवं बाइक चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की भी सं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS