प्रतापगढ़. कोतवाली थाना पुलिस ने एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कोतवाली थाना अधिकारी तेजकरण चारण ने बताया कि जिले में एसपी लक्ष्मण दास के निर्देशन में अवैध हथियारों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि अखेपुर गांव में मुकेश लबाना के यहां पर अवैध हथियार हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्काल इसके मकान पर दबिश दी तो यह खेतों की और भाग निकला। पुलिस ने पीछा कर इसको पकड़ लिया। तलाशी में इसके कब्जे से एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि वह यह पिस्टल कहां से लाया था।