केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने श्रीअन्न अपनाने का किया आह्वान
अजमेर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-2024 जारी करने के कार्यक्रम में केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी ने श्रीअन्न को अपनाने का आह्वान किया। वह राष्ट्रीय बीजीय एवं मसाला अनुसंधान केन्द्र तबीजी में मंगलवार को वीसी के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि-2024 की 17वीं किस्त वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कृषि सखियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। प्रदेश में 30 लाख किसान लाभान्वित हुए। कार्यक्रम को वीसी के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्बोधित किया।