तमिलनाडु के कल्लाकुरिची जिले में अवैध देशी शराब पीने से कई लोगों की मौत हो गई जिस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, आज तमिलनाडु में अवैध शराब पीने से 20 लोगों की मौत हो गई. उन्होंने कहा यह पहली बार नहीं है जब तमिलनाडु में इस तरह की घटना हुई है. मई 2020 में 20 से अधिक लोगों की जाने चली गई. उन्होंने कहा यह इसलिए चल रहा है क्योंकि डीएमके की सरकार इस गोरखधंधे को पूरा संरक्षण देती है और पैसा भी कमाती है. शहजाद पूनावाला ने पूछा क्या मुख्यमंत्री स्टालिन के ऊपर कोई कार्रवाई होगी ? क्या वो उनके मंत्रालय में शामिल लोगों के ऊपर कार्रवाई करेंगे? या फिर दो-तीन छोटे अधिकारियों पर कार्रवाई करके छोड़ देंगे? पूनावाला ने कहा इंडी अलायंस के जो नेता है जो बाकि घटनाओं पर बोलते हैं वो इस पर क्या प्रतिक्रिया देंगे ?
#BJP #DMK #Poisonous Liquor #Poisonous Liquor Death #Tamilnadu #Tamilnadu #Poisonous Liquor death #Stalin #Tamil Nadu #Poisonous Liquor in Kallakurichi district #25 people died Poisonous Liquor #Desi Sharab #Tamil Nadu CM #CM Stalin #Shehzad Poonawalla