NEET धांधली पर ABVP ने सरकार से की मांग, ‘NTA के खिलाफ हो विशेष जांच’

IANS INDIA 2024-06-21

Views 27

नीट धांधली को लेकर देशभर के छात्रों और छात्र संगठनों की ओर से लगातार एनटीए पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस संस्था को बंद करने की मांग उठ रही है। मामले में बीजेपी की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानि एबीवीपी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी ने कहा है कि एनटीए की क्रेडिबिलिटी पर सवाल उठाना स्वाभाविक है और वाजिब भी है। आज विद्यार्थी सवाल उठा रहे हैं, छात्रों के मन में आशंका है कि परीक्षा और पेपर लीक होने की घटना एकसाथ होती हुई दिख रही हैं। पेपर लीक होने की घटना पर NTA सजग और संजीदा नहीं है। भारत सरकार से मांग है पेपर लीक को लेकर छात्रों में जो आशंका है उसके समाधान के लिए एनटीए के खिलाफ जांच हो और पेपर लीक कानून को और प्रभावी तरीके से लागू हो।

#Neetugpaperleak #neetexamscam #neetugpaper #neetscam, #abvp #studentorganization #nationaltestingagency

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS