दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल और दिल्ली की मंत्री आतिशी मार्लेना को राजघाट जाने से रोक दिया गया है. आतिशी वहां पर हरियाणा से दिल्ली को पानी नहीं मिलने के मामले में अनशन करना चाहती थीं. वहीं सुनीता केजरीवाल अपने पति अरविंद केजरीवाल की तिहाड़ जेल से रिहाई से पहले राजघाट पर दर्शन करने जा रहीं थीं. इस पर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार की तानाशाही देखिए, आज बापू से आशीर्वाद लेने के लिए राजघाट पर जाने से भी रोका जा रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि शेख हसीना के भारत दौरे के चलते सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है. इसलिए सुनीता केजरीवाल और आतिशी को राजघाट नहीं जाने दिया गया है.