Rainfall brings relief in Delhi NCR: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच राहत की बारिश हुई है. दिल्ली के कुछ इलाकों से बारिश की तस्वीरें सामने आई हैं. बारिश गिरने से लोगों के चेहरे खिल उठे हैं क्योंकि तापमान में गिरावट देखी गई है. बीते दिन हल्की बारिश और आंधी की वजह से तापमान में गिरावट देखी जा रही है. हालांकि मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, आज शुक्रवार को बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया था जिसके बाद इस वक्त दिल्ली में कई जगह बारिश हो रही है.