क्षेत्र के विकास में नहीं रहेगी कोई कमी- सांसद जोशी

Patrika 2024-06-22

Views 56


प्रतापगढ़. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी का शनिवार को प्रतापगढ़ पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत किया। इसके बाद वे अरनोद उपखंड के प्रसिद्ध तीर्थ शौली मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर मंदिर समिति की ओर से सांसद जोशी का अभिनंदन किया गया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी जाएगी। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए विकास कराए जाएंगे।
लगातार तीसरी बार जीत दर्ज करने के बाद प्रतापगढ़ पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी का भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस दौरान सांसद जोशी ने जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं को देते हुए कहा कि उन्हीं की मेहनत का परिणाम हंै। इस दौरान प्रदेश के राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी मौजूद रहे। यहां पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष धनराज शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख बद्रीलाल पाटीदार, पूर्व नगर परिषद सभापति कमलेश डोसी, जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत, मंडल अध्यक्ष उत्सव जैन तथा पूर्व मंडल अध्यक्ष सोमानी के नेतृत्व में उनका स्वागत किया।
भाजपा के जिला मीडिया संयोजक गोपाल धाभाई ने बताया कि बगवास एवं नगर परिषद के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। शाम को शहर के चंद्रप्रभु मांगलिक भवन में नगर मंडल, सुहागपुरा एवं ग्रामीण मंडल द्वारा उनका स्वागत अभिनंदन किया गया। नगर परिषद के बाहर आयोजित स्वागत अभिनंदन कार्यक्रम में जिला महामंत्री गजेंद्र चंडालिया समेत भाजपा के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजली कटौती शीघ्र खत्म होगी
अरनोद. सांसद चंद्र प्रकाश जोशी शौली मंदिर पहुंचे। जहां मंदिर में दर्शन किए। इस मौके पर केबिनेट मंत्री हेमंत मीणा, जिला अध्यक्ष गोपाल कुमावत, जिला महामंत्री ईश्वलाल मीणा, महिला जिला अध्यक्ष सुनैना हापावत आदि भी मौजूद रहे। शौली हनुमान मंदिर में दर्शन किए। साथ अरनोद मंडल दलोट मंडल सालमगढ़ के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया व सभा का आयोजन किया। इस मौके पर सांसद जोशी ने सभा में जनता से वादा करता हूं कि विकास करने में कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान में जो बिजली कटौती की समस्या आ रही है, उसे बहुत ही जल्द खत्म की जाएगी। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है। ये बिजली कटौती पिछली सरकार की देन के कारण हो रही है।
अब डबल इंजन की सरकार का यह संकल्प रहेगा कि राजस्थान बिजली खरीदने वाला राज्य नहीं रहेगा। बिजली बेचने वाला राज्य 2 साल में बनाया जाएगा। इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे है।
इसी के साथ मंत्री मीणा ने कहा की अपने क्षेत्र में पीने के पानी के लिए जाखम से पानी लाया जाएगा। अपने विधान सभा में 122 बड़ी पानी की टंकियां बनाई जाएगी। क्षेत्र में जहा बांध बनने जैसा है, वहां के प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज दिए है। क्षेत्र में विकास करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
इस अवसर पर अरनोद मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी, दलोट मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार, सालमगढ़ मंडल अध्यक्ष अमृतलाल मीणा, प्रतापगढ़ ग्रामीण मंडल अध्यक्ष राघवेंद्रसिंह एव कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मुनालाल डांगी ने किया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS