NEET PG की परीक्षा जो कल होने वाली थी वो भी स्थगित कर दी गई है इस पर शिवसेना ( यूबीटी) के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा, परीक्षा को आगे के लिए स्थगित कर दिया गया है. एनटीए को कह देना चाहिए की वो इस संस्थान को नहीं चला पा रहे हैं. उन्होंने कहा जिस प्रकार रेलवे का बुरा हाल कर दिया है और अश्विनी वैष्णव पूरी तरह फेल हो गए हैं उसी प्रकार अब धर्मेंद्र प्रधान भी फेल हो गए हैं. आनंद दुबे ने कहा केवल एनटीए के अधिकारियों को बदलने से कुछ नहीं होगा पूरे सिस्टम को बदलना पड़ेगा. वहीं उन्होंने धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग की और नए मंत्री को जिम्मेदारी देने की बात कही.
#ananddubey #neetexam #nta #dharmendrapradhan #latestnews