NET-UG के बाद NEET-PG की परीक्षा स्थगित होने से छात्र लगातार सरकार से नाखुश हैं। एनटीए के अध्यक्ष को भी उनके पद से हटा दिया गया है। दिल्ली के जंतर मंतर पर छात्रों ने एनटीए के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठी छात्रा ने बताया कि उनका सेकंड अटेम्प्ट था उनके भी 625 अंक आए हैं लेकिन उनकी मांग है कि इस परीक्षा को दोबारा करवाया जाना चाहिए। वो एग्जाम से संतुष्ट नहीं हैं, जब सरकार के ऊपर प्रेशर पड़ा है तब सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं लेकिन सीबीआई जांच से क्या होगा हम दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे हैं। धरने पर बैठे एक छात्र ने कहा कि हमारी मांग है कि नीट की परीक्षा दोबारा करवाई जाए। यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है और इसलिए आज हम फिर से जंतर मंतर पर आए हैं। इससे पहले भी हम जंतर मंतर पर धरने पर बैठ चुके हैं। जो काम सरकार अब कर रही है वो पहले भी किया जा सकता था।
#Neetug #neetpgexam #neetexamscam #nationaltestingagency #neetpaperleak #delhi #jantarmantar