4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए और इस बार अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस नेता किशोरी लाल शर्मा ने शानदार जीत हासिल की है. उन्हें 539228 वोट मिले. वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी की स्मृति ईरानी को 372032 मत प्राप्त हुए. इस तरह किशोरी लाल ने 167196 वोटों से विजय हासिल की. अब ऐसे में चुनाव में हार के बाद स्मृति ईरानी मुश्किलें बढ़नी शुरू हो गई है. 11 जुलाई तक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को अपना सरकारी बंगला खाली करना होगा.
Amethi election result, Amethi loksabha seat, Amethi election result, Smriti Irani vs KL Sharma, Smriti Irani, Kishori lal Sharma, congress KL Sharma, Election Result, general election result, Election Commission of India, eci election result, uttar pradesh Election Commission, Amethi Lok Sabha Election updates, स्मृति ईरानी, किशोरी लाल शर्मा, अमेठी, उत्तर प्रदेश, लोकसभा चुनाव परिणाम, अमेठी में कौन जीता , Smriti Irani Bungalow Notice
#SmritiIrani #Amethi #SmritiIraniBungalowNotice #UPNews