वन एवं पर्यावरण मंत्री पहुंचे सीतामाता अभयारण्य, तस्करों के हमले में घायल कर्मचारियों से की मुलाकात

Patrika 2024-06-24

Views 2

प्रतापगढ़. वन एवं पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा सोमवार को जिले के सीतामाता अभयारण्य पहुंचे। यहां धरियावद स्थित जवाहर नगर वन विभाग के रेस्ट हाउस में तस्करों के हमले में घायल कर्मचारियों से मुलाकात की। साथ ही सभी से कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने फोन पर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मणदास से वार्ताकर उक्त घटना में लिप्त अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने समस्त वनकर्मियों को निर्भीक होकर ड्यूटी करने, वनों एवं वन्यजीवों की रक्षा करने में स्वयं एवं सरकार द्वारा पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया। इसके साथ ही सीतामाता वन्यजीव अभयारण्य स्टाफ एवं वन मण्डल प्रतापगढ़ स्टाफ, रेंज धरियावद स्टाफ से भी मुलाकात कर ड्यूटी में आ रही समस्याओं को सुना। शीघ्र ही हल करने का भरोसा दिया। इसके साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। इसके बाद वे सीता माता वन्यजीव अभ्यारण्य के आरामपुरा पहुंचे। जहां उडन गिलहरी साइटिंग पोइंट का निरीक्षण किया। उपवन संरक्षक हरीकिशन सारस्वत ने उडऩ गिलहरी के विषय में एवं स्थानीय फ्लोरा एवं फर्ण के बारे में जानकारी दी। सहायक वन संरक्षक सोमेश्वर त्रिवेदी ने अभयारण्य में स्टाफ को ड्यूटी करने में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस पर मंत्री ने इनका हल शीघ्र करने का भरोसा दिया।
इस दौरान धरियावद रेंजर समेराराम, रघुवीरसिंह क्षेत्रीय वन अधिकारी देवगढ़, हर्ष पाटीदार क्षेत्रीय वन अधिकारी लसाडिया, प्रशांत शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव गश्ती दल धरियावद, ओम प्रकाश क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्यजीव, राधा कृष्ण मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी वन्य जीव धरियावद, रामलाल मीणा क्षेत्रीय वन अधिकारी धरियावद, देवीलाल क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं दिलीपसिंह वनपाल नाका मुंगाना, भूपेन्द्रसिंह वनपाल, सोहनलाल, देवीलाल रेगर वनपाल आदि ने मंत्री से ड्यूटी करने में आ रही समस्याओं से अवगत करवाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS