नगर निगम की ओर से सोमवार को अवैध निर्माणों की सीजिंग की कार्रवाई की गई। इसमें नहर मौहल्ला में बहुमंजिला इमारत को सीज किया गया, वहीं दौराई अंडरपास के पास अवैध रूप से बनाई गई छह दुकानों के शटर पर भी सील लगाई। इससे पूर्व भी निगम अस्थायी निर्माण व अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई कर चुका है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। निगम के अधिशासी अभियंता धर्मेन्द्र आनंद के अनुसार नगर निगम को नहर मौहल्ला क्षेत्र में भरत सोमानी के खिलाफ जी प्लस तीन भवन का निर्माण बिना मानचित्र स्वीकृति के बनाए जाने की शिकायत मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम नहर मोहल्ला पहुंची। यहां संबंधित मालिक की ओर से बताया गया कि निगम में उन्होंने मानचित्र स्वीकृ़ति की पत्रावली लगा रखी है, लेकिन इससे पहले ही कई मंजिलें निर्मित की जा चुकी थीं। निगम की टीम ने सभी मंजिलों को सीज करते हुए नोटिस चस्पा किया।