बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने 18वीं लोकसभा के पहले सत्र के दौरान इंडी अलायंस के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने पर निशाना साधा है. शहजाद पूनावाला ने कहा, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, सिर्फ़ संविधान की कॉपी लेकर घूमने से कुछ नहीं होगा। आप संविधान के कौन से सिद्धांत लागू कर रहे हैं, और अगर ये सिद्धांत लागू हो रहे थे, तो आपकी ही इंडी अलायंस की सरकार है पश्चिम बंगाल में, चुनाव के बाद वहां जो हिंसा हुई, उस पर कलकत्ता उच्च न्यायालय ने भी टिप्पणी की, लेकिन उस पर आपकी धर्मनिरपेक्ष चुप्पी बनी रही. तमिलनाडु के कल्लाकुरिची में 57 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर अनुसूचित जाति के थे. उन्होंने कहा आपने उस पर भी धर्मनिरपेक्ष चुप्पी बनाए रखी और जो लोग संविधान के बारे में उपदेश दे रहे हैं, ये वही लोग हैं जिन्होंने 25 जून 1975 को आपातकाल लगाने के लिए संविधान को रौंद दिया था. जिनके डीएनए में इमरजेंसी है वो लोग संविधान बचाव की बात करते हैं.