गृहिणियां महंगाई से परेशान, बचत नहीं. .बिगड़ रहा बजट

Patrika 2024-06-25

Views 70

रसोई गैस व खाद्य पदार्थ की कीमतों में कमी जरुरी

अजमेर. सरकारें बदलती रहती हैं, प्रतिवर्ष बजट भी पेश किया जाता है। बजट में हमेशा चीजें महंगी ही क्यों होती हैं। सरकार का रोजमर्रा व घरेलू काम में आने वाली वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण होना जरुरी है। जब आटा मसाले, फल, दवाईयां ही महंगी हैँ तो विलासिता की वस्तुओं पर तो कोई नियंत्रण ही नहीं है। ‘राजस्थान पत्रिका’ ने जुलाई माह के दूसरे सप्ताह में आने वाले बजट को लेकर मंगलवार को सेंट स्टीवंज स्कूल के सामने स्थित पंचशील नगर सी-ब्लॉक के शिव मंदिर में गृहिणियों से चर्चा की तो उन्होंने महंगाई को लेकर खासा आक्रोश जताया। उनका कहना था बजट में महंगाई कम करने के प्रावधान रखे जाने चाहिएं तभी बजट की सार्थकता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS