अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार किया है इस पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी की ये पुरानी आदत है अरविंद केजरीवाल ने 26 जनवरी के कार्यक्रम का बहिष्कार किया था केजरीवाल धरने पर बैठ गए थे आज जब संवैधानिक प्रक्रिया के तहत 18वीं लोकसभा के गठन पर द्रौपदी मुर्मू का प्रथम अभिभाषण हो रहा है जो कि राष्ट्रपति हैं और जो कि आदिवासी समाज से आती हैं तो उनके अभिभाषण का बहिष्कार करके आज आम आदमी पार्टी ने बता दिया कि वो संविधान विरोधी भी हैं, आदिवासी विरोधी भी हैं. उन्होंने कहा एक समय पर ये धरना करते थे भ्रष्टाचारियों को जेल भेजने के लिए आज जब खुद जेल में हैं और कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलती तो भ्रष्टाचार बचाने के लिए आदिवासी समाज से आने वाली राष्ट्रपति और संविधान का अपमान करने के लिए भी धरना करने लग गए हैं.
#AamAadmiParty #ArvindKejriwal #ParliamentHouse #PresidentaddressinLokSabha #Presidentaddress #AAP #SanjaySingh #ArvindKejriwal #CBI #ED #CBIArrestArvindKejriwal #AAPProtest #ProtestinParliamenPremises