जुलाई का महीना शुरू होने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. इसी के साथ आम आदमी से जुड़े कुछ कामों की डेडलाइन भी जुलाई में खत्म हो रही है. इनमें क्रेडिट कार्ड से जुड़े नए नियम से लेकर ITR फाइलिंग तक के काम शामिल हैं. अगर आपने अभी तक इन कामों को नहीं किया है तो समय रहते कर लीजिए. आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि जुलाई में किन कामों की डेडलाइन खत्म हो रही है, जिनका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है.
#july #julydeadline #ITRFiling #RulechangeinJuly #RuleChange