राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद, वहां बाढ़ जैसी स्थितियाँ बन गई हैं। एक दिन की बारिश ने पूरी दिल्ली को पानी में डूबा दिया है। लुटियंस जोन से लेकर पूर्वी और पश्चिमी दिल्ली तक, सभी इलाकों में भारी जलजमाव है। यहां तक कि इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर भी कई हिस्सों में पानी भर गया है। बारिश की वजह से सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया है। कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम की समस्या देखी जा रही है। सड़कें पानी से लबालब भरी हुई हैं। दिल्ली में जगह-जगह इतना पानी भर गया है कि आधी-आधी गाड़ियां डूब गई हैं। दिल्ली में भी कहीं बाइक सवार परेशान हैं तो कहीं गाड़ियां फंस गई हैं।