धार्मिक स्वतंत्रता रिपोर्ट को लेकर Dr. Faiyaz Ahmad Fyzie ने अमेरिका को दिखाया आईना

IANS INDIA 2024-06-28

Views 48

अमेरिका के विदेश विभाग ने साल 2023 के लिए दुनिया में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में भारत को कटघरे में खड़ा करते हुए यहां रहने वाले अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा का जिक्र किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत फैलाने वाली भाषा बढ़ी है। उनके घरों और पूजा स्थलों को तोड़ने की घटनाएं बढ़ी हैं। इस रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लेखक, स्तंभकार और पसमांदा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ फैयाज अहमद फैजी ने कहा कि ये हमारे देश की छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। अमेरिका की अगर हम बात करेंगे तो उनके चरित्र पर भी प्रश्न चिन्ह है, वियतनाम से लेकर फिलिस्तीन तक वो हमारे ऊपर क्या सवाल उठा सकते हैं। अमेरिका में भी बीते डेढ़ साल में भारतीय छात्रों के साथ जो गोली मारने की घटनाएं बढ़ी हैं उस पर अमेरिका क्या कर रहा है। हम पर प्रश्न उठाने से अच्छा है अपने अंदर वो पहले झांककर देखे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS