Maharashtra सरकार के Interim Budget पर Praful Patel ने कहा, 'लोगों को फायदा करने वाला बजट है'

IANS INDIA 2024-06-29

Views 20

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने शुक्रवार को राज्य सरकार की तरफ से अंतरिम बजट पेश किया। जिस पर बात करते हुए एनसीपी सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि यह बजट लोकाभिमुख बजट है, लोगों को फायदा करने वाला बजट है, अनेक वर्ग, घटक जो होते हैं, किसान, महिला, युवक यह सारे वर्ग के लिए कुछ ना कुछ देने के लिए , उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए, उनको मदद करने के लिए, अच्छे कदम उठाए गए हैं. किसानों को बहुत सारी राहत दी गई है, बिजली के बिल माफ करने की बात की गई है ,किसानों को फायदा करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा हमारी बहनों को, महिलाओं को मध्य प्रदेश की लाडली बहन जैसी योजना काफी लोगों को पसंद आई, लाडली बहन योजना जो मध्य प्रदेश में महिलाओं और बहनों को फायदा किया, उसको महाराष्ट्र में अलग प्रकार से लाने का प्रयास किया है बहुत अच्छी बात है. प्रफुल्ल पटेल ने कहा, सरकार का काम लोगों की अपेक्षा और आकांक्षाओं को पूरा करने का और उनके जीवन के स्तर को बेहतर करने का होता है जो हमारे कल के बजट में हुआ है.

#AjitPawar #NCP #PrafulPatel #MaharashtraBudget2024 #MaharashtraBudget #Maharashtra #Budget2024 #InterimBudget

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS