कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी के एक निजी समाचार पत्र के लिए लिखे गए लेख में पीएम मोदी पर निशाना साधने के मुद्दे पर आईएएनएस को प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि, लोकतंत्र में जीत हार होती रहती है लेकिन कांग्रेस का जो इतिहास है उसे कलंकित मत करिए आपको स्मरण नहीं है कि पीवी नरसिम्हा राव कांग्रेस के प्रधानमंत्री थे कितने सांसद आपके पास थे? उन्होंने कहा, डॉ मनमोहन सिंह दो बार प्रधानमंत्री बने कांग्रेस के कितने सांसद थे? कम से कम अपना चेहरा देख लें माना कि दोनों गांधी परिवार के सदस्य नहीं थे लेकिन कालचक्र में जो घटित घटनाएँ है उसमें पीवी नरसिम्हा राव और डॉ मनमोहन सिंह को अपमानित मत करिए.
#SoniaGandhi #PMModi #SoniaGandhiArticle #NDAGovernment #PMNarendraModi #Congress #JDU #Bihar #Neeraj Kumar