रियांश्यामदास . नागौर जिले के रियांश्यामदास कस्बे के खेजड़िया देवनारायण मंदिर में गुर्जर बाहुल्य करीब 17 गांवों के गुर्जरों की समाज सुधार को लेकर रविवार को महापंचायत हुई। रामजीवन गुर्जर ने बताया कि गुर्जर समाज ने एक जाजम पर बैठकर करीब पांच घंटे चर्चा करके समाज विकास में बाधक छह सामाजिक कुरीतियों पर प्रतिबंध लगाया ।