सारनाथ मिनी जू में खुलेगी पहली सोवेनियर शॉप

Joyzclass 2024-07-02

Views 6



सारनाथ मिनी जू में खुलेगी पहली सोवेनियर शॉप।
वन्य जीव प्रेमियों के लिए अच्छी खबर है।
उनके लिए सारनाथ के मिनी जू में सोवेनियर शॉप खुलेगा। यह वाराणसी मंडल का पहला शॉप होगा। इसमें वन्य जीव प्रेमियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी। वे वन्यजीव और प्रकृति पर केंद्रित रोचक किताबें खरीद सकते हैं। शॉप में खिलौने, फोटोफ्रेम, टी-शर्ट और कॉफी मग भी उपलब्ध होंगे । कस्टमाइज प्रिंटिंग मशीन भी लगाई जाएगी। उससे मोबाइल से खींची गई तस्वीरें कॉफी मग और टीशर्ट पर प्रिंट हो सकेंगी।
वन्यजीवों और पर्यावरण के प्रति युवाओं को जागरूक करना सोवेनियर शॉप का मुख्य उद्देश्य है । सोविनियर शॉप खोलने के पीछे कई और उद्देश्य पूरे होंगे। यहां आने वाले पयर्टकों को पेड़-पौधों की जानकारी दी जाएगी। पौधों की प्रजातियों और उनके लाभ के बारे में बताया जाएगा। वन संरक्षक डॉ. रवि सिंह ने बताया कि सोवेनियर शॉप का प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही अमल होगा।

Share This Video


Download

  
Report form