Raipur News: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के द रेडियेंट वे स्कूल में विभिन्न आयोजन किए गए। इसके तहत प्री-प्राइमरी के बच्चों को बेसिक मेडिकल इक्विपमेंट्स की जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि स्टेथोस्कोप कैसे काम करता है। इसके अलावा बीपी मशीन, ऑक्सीमीटर, मेडिकल बॉक्स, ग्लूकोमीटर के विषय में बताया गया। इसके बाद बच्चों को ड्राइंग बनाकर भी उक्त मेडिकल उपकरणों की जानकारी दी गई। इस दौरान बड़ी संख्या में बच्चे एवं शिक्षक उपस्थित थे।