Madhya Pradesh के Budget पर वित्त मंत्री Jagdish Deora ने कहा, “यह जनता का बजट है”

IANS INDIA 2024-07-03

Views 4

मध्यप्रदेश सरकार ने 3 जुलाई को बजट पेश किया। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट के प्रावधान बताते हुए कहा कि यह जनता का बजट है। जनता के लिए, जनता को समर्पित किया है। यह सर्वस्पर्शी बजट है। गरीब, किसान, महिला, युवाओं पर फोकस किया है। कर्ज पर बोले जगदीश देवड़ा कि कर्ज लेना कोई बुराई नहीं। कर्ज लिया है तो प्रदेश के विकास के लिए लिया है। कोई भी वर्ग इससे वंचित नही रहेगा। पूंजीगत व्यय के लिए कर्ज लिया है। बीजेपी का संकल्प पत्र 5 वर्ष के लिए है जो वादे किए हैं सभी 5 साल में पूरे किए जाएंगे।

#MPBudget2024, #MPBudget #JagdishDeora, #MadhyaPradesh #MohanYadav

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS