कोटा यूनिवर्सिटी का 10वां दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित हुआ। समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र ने वर्ष 2021 में विभिन्न संकायों, विषयों पर मेरिट प्राप्त करने वाले व पीएचडी धारकों को उपाधियां प्रदान की गई। इनमें 18 छात्रों और 42 छात्राओं कुल 60 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। गत 6 वर्षों में विज्ञान संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली पीजी विद्यार्थी साक्षी जैन को कुलाधिपति पदक एवं गत 6 वर्ष में समाज विज्ञान संकाय में अधिकतम अंक अर्जित करने वाली यूजी विद्यार्थी पूजा साहू को कुलपति पदक दिया गया। इससे पहले राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैम्पस में फॉर्मेसी बिल्डिंग, गर्ल्स हॉस्टल व सिंथेटिक ट्रेक का लोकार्पण किया।