हिण्डौनसिटी. राज्य में बिजली संकट के चलते औद्योगिक क्षेत्र में 50 प्रतिशत लोड सेटिंग होने रात में बिजली कटौती शुरू हो गई। करीब सात घंटे के मेगा पॉवर कट से हिण्डौन रीको औद्योगिक क्षेत्र में 125 से अधिक फैक्ट्रियों में रात्रि पारी में उत्पादन बंद हो गया। इससे रीको की विभिन्न संवर्गों की फैक्ट्रियों में प्रति रात्रि पारी संचालित होने से करीब 30 लाख रुपए के कारोबार के प्रभावित होने की आशंका है।