नालंदा में मानसून की बारिश शुरू होने से गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन तेज बारिश ने शहरवासियों का हाल- बेहाल कर दिया है। बारिश शुरू होते ही शहर की सूरत बिगड़ने लगी है। खासकर स्मार्ट सिटी के तहत किए जा रहे कार्यों के कारण परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है। पानी का निकास बाधित होने के कारण कई मोहल्ले में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। कई जगहों पर सड़क पर तालाब जैसा नजारा भी देखने को मिला है। भैसासुर, धनेश्वर घाट पुल, रामचंद्रपुर, सोहसराय, बड़ी पहाड़ी जैसे कुछ रिहायशी इलाके में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। बिचली खंदकपर, बड़ी पहाड़ी और रामचंद्रपुर इलाके के कई दुकानों में बारिश के कारण नाले का पानी घुस गया। घंटे भर की बारिश से सड़कों पर पानी जमा हो गया।