Vrindavan News: हाथरस हादसे के बाद प्रेमानंद महाराज ने बड़ा फैसला लिया है। प्रेमानंद महाराज ने वृंदावन में अपनी रात की पदयात्रा को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया है। इसके बारे में लेटर जारी कर अपने भक्तों को सूचना दी है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर की ओर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि हाथरस में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बहुत ही हृदय विदारक और अत्यंत दुखद है, जिसमें हम सबकी गहन संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं। भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न घटे ऐसी ठाकुर जी के चरणों में प्रार्थना है।