वाराणसी में बनारसी साड़ी के कारीगर सर्वेश कुमार दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप के लोगो वाली खास बनारसी साड़ी गिफ्ट करेंगे। सर्वेश कुमार ने बताया कि साड़ी को बनाने में 2 महीने से ज्यादा का समय लगा है। इसमें विश्व कप बैट और स्टंप-बॉल की डिजाइन को उकेरा गया है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं ये साड़ी विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को बतौर उपहार दूंगा। सर्वेश कुमार ने बताया कि मैं भी जिला स्तर का क्रिकेट खिलाड़ी रह चुका हूं बाद में खेल से दूर हो गया लेकिन आज भी मेरी रगों में क्रिकेट का जुनून है और मैं अपने बेटे को भी क्रिकेट सिखा रहा हूं। उन्होंने बताया कि यह साड़ी पूरी तरह से मेक इन इंडिया पर आधारित है। इसको बनाने वाले कारीगरों ने भी इस साड़ी के बारे में जानकारी दी।
#varanasi #banarasisaree #t20worldcup #t20worldcup2024 #indiancricketteam #makeinindia