दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में जहरीली शराब पीने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत होने के बाद राहुल गांधी के वहां न जाने पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राहुल गांधी जी की कोई नई बात नहीं है गांधी परिवार हमेशा ही लाशों पर राजनीति करता है यह बहुत ही आस्था का विषय है। जो लोग वहां गए थे आस्था से गए थे किसी को रोका नहीं जा सकता था, विपक्ष को धार्मिक विषय पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। यूपी की सरकार पुख्ता कदम उठा रही है। उसकी न्यायिक जांच होगी और जांच में जो सामने आएगा सबके सामने होगा। बदकिस्मती है कि राहुल गांधी जी को लाशों पर गंदी राजनीति करनी है। तमिलनाडु में मरने वालों का आंकड़ा 80 के आसपास पहुंचने वाला है और आज ही तमिलनाडु में बीएसपी के तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष की हत्या कर दी गई, एक दलित को किस तरीके से मारा गया है वह आप देख नहीं पाएंगे। राहुल गांधी जी की इस मसले पर आंखें भी बंद रहेंगी और जुबान भी नहीं खुलेगी उनके मुंह में फेविकोल चली जाएगी।
#manjindersinghsirsa #bjp #rahulgandhi #hathrasstampede #tamilnadu #hoochtragedy #tamilnadunews