ब्रिटेन में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय मूल के सांसदों में से एक, लेबर पार्टी के वीरेंद्र शर्मा का मानना है कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच संबंध देश के नए प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के नेतृत्व में और मजबूत होंगे। स्टार्मर शुक्रवार को ऋषि सुनक की जगह ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने। आईएएनएस से खास बातचीत में वीरेंद्र शर्मा ब्रिटिश ने कहा कि ब्रिटिश सरकार ने भारत की हर सरकार के साथ आम तौर पर अच्छे रिश्ते विकसित किए हैं, चाहे भारत में उनकी राजनीतिक स्थिति कैसी भी हो। इससे पहले मनमोहन सिंह की सरकार के साथ अच्छे संबंध थे और अब मोदी सरकार के साथ अच्छे संबंध हैं।
#labourparty #britainelection2024 #britishpm #kierstarmer #virendrasharma #labourpartyleader #britainelections