Gujarat के Surat में छह मंजिला Building ढहने से 7 लोगों की हुई मौत, कई घायल

IANS INDIA 2024-07-07

Views 4

सूरत में सचिन पाली गांव के कृष्णानगर इलाके में एक छह मंजिला इमारत ढह गई। इमारत के ढहने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है वहीं हासदे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत के ढहने की सूचना पाकर पहुंची पुलिस और दमकल की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इमारत गिरने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि भारी बारिश के चलते जर्जर हो चुकी इमारत भरभराकर गिर गई। जानकारी के मुताबिक इमारत का निर्माण 2017-18 में किया गया था। इसके जर्जर होने के चलते सूरत महानगर पालिका ने इसे खाली करने के आदेश भी दिए थे। इमारत में रहने वाले ज्यादातर लोगों ने इसे खाली कर दिया था, लेकिन अभी भी 5 से 6 परिवार वहां रह रहे थे।

#Surat building collapse #death toll rises #surat #gujarat #Bodies of 7 people found in Surat accident #Surat Building Collapse #Surat building #Surat building news #Surat news

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS