Amritpal Singh की रिहाई को लेकर पिता Tarsem Singh ने कही बड़ी बात

IANS INDIA 2024-07-07

Views 36

अमृतपाल सिंह के परिवार ने आज तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ मीटिंग के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा की अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए प्रयत्न किए जा रहे हैं। जो अमृतपाल सिंह के एक्स अकाउंट से जो पोस्ट डाली गई है वह ठीक है। उन्होनें कहा की हम सभी सिख संस्थाओं से अपील करते है की अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए कोशिश करें और अगर सरकार रिहा नही करती तो शांति से संघर्ष करने के साथ साथ कोर्ट में भी जायेंगे। वहीं जत्थेदार तख्त श्री दमदमा साहिब के ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा की अमृतपाल सिंह को अब रिहा किया जाना चाहिए और देश में सिखों के प्रति नफरत का जो माहौल बनाया जा रहा है वह ठीक नही है। यूके में सिख सांसद बन रहे है लेकिन भारत में जो सिख सांसद बना है उसको जेल से बाहर नहीं निकाला जा रहा है। दो दिन पहले निहंग सिखों द्वारा हिंदू नेता पर हमले पर कहा की वह हिंसा के विरुद्ध हैं, लेकिन किसी को किसी धर्म के खिलाफ नही बोलना चाहिए। जिस कारण ऐसी घटना होती है।

#AmritpalSingh #TarsemSingh #DamdamaSahib #Punjab #GyaniHarPreetSingh

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS