केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी सहित संतों ने रवाना की रथ यात्रा
अजमेर. भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव समिति ( श्री अग्रवाल पंचायत मारवाड़ी धड़ा जनकपुरी गंज ) के तत्वावधान में दस दिवसीय जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव रविवार को धूमधाम से शुरू हुआ। कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्यमंत्री भागीरथ चौधरी, संत-महात्मा व श्रद्धालुओं ने रथ को खींचा। रथ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक महोत्सव में सक्रिय सहभागिता निभाई।
मेला संयोजक संजय कंदोई व राकेश डीडवानिया ने बताया कि रथयात्रा रविवार शाम ऋषि घाटी स्थित भगवान जगन्नाथ मन्दिर से शुरू हुई। मंदिर में संत दिव्य मुरारी बापू, पुष्कर चित्रकूट धाम के संत पाठक महाराज, निर्मल आश्रम के डॉक्टर स्वामी, विधायक अनिता भदेल, पूर्व विधायक डॉक्टर श्रीगोपाल बाहेती आदि ने भगवान जगन्नाथ की महाआरती कर रथयात्रा का शुभारंभ किया।
गगनचुंबी जयघोष के बीच नगर भ्रमण
गगन चुंबी जयघोष के साथ निकाली गई रथ यात्रा में भगवान की झांकियां शामिल रहीं। आगे भगवान गजानन की झांकी, रामलला की झांकी, बाहुबली हनुमान की झांकी सहित चारभुजा नाथ की रेवाड़ी चलती रही। भजन गायक विमल गर्ग, संजय परिहार, दीपिका व अंजू गौड भजन गाते साथ रहे।