Mumbai में भारी बारिश के चलते कई सबवे को किया गया बंद, Andheri के Subway में भरा 4 फीट पानी

IANS INDIA 2024-07-08

Views 14

महाराष्ट्र के मुंबई में बीती रात से हो रही भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया। लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को कल्याण-कसारा सेक्शन में खडावली और टिटवाला के बीच लंबा ट्रैफिक जाम लग गया और लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुईं हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण बोरीवली ,कांदिवली, मलाड, गोरेगांव, जोगेश्वरी ,अंधेरी, विलेपार्ले ,सांताक्रुज ,खार, बांद्रा, दादर जैसे अन्य इलाकों में जल जमा हो गया। वहीं जलभराव के कारण अंधेरी के सबवे को बंद कर दिया गया है जिसके वजह से सुबह से बीएमसी और पुलिस लगातार सबवे के नीचे लोगों को जाने से मना कर रही है। मुंबई के अंधेरी के सबवे में 4 फीट पानी भर गया है इस वजह से लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

#Mumbai Weather #Mumbai Rains #Maharashtra Rains news #heavy rain in mumbai #Mumbai Local Trains update #Mumbai local #Maharashtra #Waterlogging #Heavy Rain #alert #Rail traffic affected #Mumbai Rains Today #Water Logging Mumbai #Andheri subway #4 feet of water filled in Andheri subway

Share This Video


Download

  
Report form