VIDEO: बसपा नेता आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर हटाए गए, IPS ए. अरुण संभालेंगे पदभार

Patrika 2024-07-08

Views 263

चेन्नई. तमिलनाडु बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख के आर्मस्ट्रांग की हत्या के बाद से राज्य में बवाल जारी है। अब इस घटना के तीन दिन बाद चेन्नई पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। एनडीआरएफ और सीआईएसएफ में कार्यरत आईपीएस अधिकारी संदीप राय राठौड़ की जगह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ए अरुण लेंगे। तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को ग्रेटर चेन्नई के पुलिस आयुक्त पद से संदीप राय राठौड़ का तबादला करते हुए उनकी जगह वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी ए अरुण को यह जिम्मेदारी दी है।

अरुण इस समय अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी)-कानून व्यवस्था हैं। प्रधान सचिव वी अमुधा द्वारा जारी गृह विभाग के एक आदेश के अनुसार अरुण को संदीप राय राठौड़ के स्थान पर पुलिस आयुक्त, ग्रेटर चेन्नई पुलिस के रूप में तैनात किया जा रहा है। राठौड़ को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजीव कुमार की जगह पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज में डीजीपी नियुक्त किया गया है।

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी देवासिरवाथम (एडीजीपी, मुख्यालय चेन्नई) अब अरुण की जगह एडीजीपी (कानून व्यवस्था) के रूप में जिम्मेदारी संभालेंगे। तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता के. आर्मस्ट्रांग की पिछले सप्ताह सशस्त्र हमलावरों द्वारा नृशंस हत्या की पृष्ठभूमि में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया है।


तमिलनाडु की राजधानी चेन्नै में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया है। शुक्रवार को कुछ अज्ञात हमलावरों ने बसपा नेता के. आर्मस्ट्रॉन्ग की उनके घर के बाहर निर्मम हत्या कर दी। हमलावरों ने पहले खुद को आर्मस्ट्रॉन्ग के समर्थक बताया और फिर धारदार हथियारों से उन पर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS