सीतापुर में एक संत ने तालाब में डेढ़ घंटे की जल समाधि ली। संत को एसा करते देख लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। जल समाधि लेने वाले संत का नाम आदित्यनाथ परमहंस बताया जा रहा है। एक तालाब में पीठ के बल लेटे संत का वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये संत गांव के हनुमान मंदिर पर रहते हैं।