4 साल से टैक्स बकाया, आरटीओ ने बस कर दी सीज

Patrika 2024-07-09

Views 155

राजसमंद. परिवहन विभाग की ओर से चलाए जा रहे टैक्स वसूली का विशेष अभियान शुरू किया गया। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। फतेहनगर से मारवाड़ जंक्शन की तरफ चलने वाली एक निजी बस को आमेट से मारवाड़ जाते समय नगर की श्रीराम धर्मशाला के बाहर जप्त कर लिया। आरटीओ उप निरीक्षक अनीता पवार ने बताया कि उक्त बस का पिछले 4 सालों से परिवहन टैक्स बकाया था। नोटिस देने के बावजूद भी बस मालिक द्वारा टैक्स जमा नहीं करने के कारण यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के तहत बस के रजिस्ट्रेशन आरसी तथा चालक का ड्राइवर लाइसेंस को जप्त किया तथा बस को 24 घंटे के भीतर राजसमंद आरटीओ ऑफिस में लाने के लिए चालक परिचालक को पाबंद किया गया। कार्यवाही चलते एक घंटे बस पुलिस थाना आमेट के बाहर खड़ी रही।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS