प्रतापगढ़ . आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र के तहत माता की आराधना में श्रद्धालु जुटे हुए है। नवरात्र के तहत घरों, मंदिरों में प्रतिदिन माता की आराधना की जा रही है। वहीं दूसरी ओर शहर के माता के मंदिरों में विविध आयोजन किए जा रहे है। दीपेश्वर परिसर स्थित श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल में प्रात: गणपति पूजन स्थापित देवी-देवताओं का पूजन एवं मां भगवती लक्ष्मी का अर्चन किया गया। नव दिवसीय महा अनुष्ठान में प्रतिदिन 16 ब्राह्मण बटुकों द्वारा श्री सूक्त के 200 पाठ का प्रतिदिन हवन किया जा रहा है। श्री ब्रह्मज्योति वैदिक गुरुकुल के आचार्य पंडित दिनेश द्विवेदी ने बताया कि आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्र में महालक्ष्मी का अनुष्ठान किया जा जा रहा है। जिसमें 16 हजार श्री सूक्त के पाठ का हवन किया जा रहा है।